बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

1991 में बीबीसी के एक बड़े अधिकारी से एक न्यूज एजेंसी के संवाददाता ने पूछा था कि आपकी साख का राज क्या है ?
उसका जवाब यहां प्रस्तुत है।
-------------------------------
सिंगा पुर।‘यदि किसी देश से कम्युनिज्म जा रहा है तो हम उसे बचाने की कोशिश नहीं करते।
हम लोगों को सिर्फ यही बताते हैं कि कम्युनिज्म@यानी कम्युनिस्ट शासन@जा रहा है।
यदि किसी देश में कम्युनिज्म आ रहा है तो हम उसे रोकने की भी कोशिश नहीं करते।
हम सिर्फ यह रिपोर्ट करते हैं कि कम्युनिज्म आ रहा है।
यही हमारी साख का राज है।’ 
@--इंडियन नेशन ,पटना-1991@

कोई टिप्पणी नहीं: