शनिवार, 18 अगस्त 2018

 कई दशक पहले एक बार मैंने पत्रकार रवि अटल से पूछा था कि आपके नाम के साथ अटल शब्द क्यों है ? उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के प्रभाव में आकर मैंने रवि के साथ अटल जोड़ लिया।
 रवि अटल जेपी आंदोलन के समय बिहार के स्कूली छात्रों के नेता थे।
  साठ के दशक में सुरेश प्रसाद सिंह ने अपना नाम सुरेश शेखर रख लिया था।वे तब के युवा तुर्क चंद्र शेखर से प्रभावित थे।
सुरेश प्रसाद सिंह ने 1966 में पूरे बिहार में मैट्रिक में टाॅप किया था।साइंस कालेज के विद्यार्थी थे और नीतीश कुमार के दोस्त भी।अब सुरेश नहीं रहे।
ऐसे और भी उदाहरण होंगे।
यानी एक समय था जब कुछ युवा उन नेताओं के नाम अपने नाम के साथ जोड़ लेते थे जिनसे वे प्रभावित होते थे।
शायद आज भी ऐसा करते होंगे,पर मुझे नहीं मालूम।

कोई टिप्पणी नहीं: