मंगलवार, 28 अगस्त 2018

घोड़ा सबसे फर्तीला है,फिर भी शाकाहारी है,
हाथी सबसे भारी है, फिर भी शाकाहारी है।
गेंडा सबसे ताकतवर है,फिर भी शाकहारी है,
जिराफ सबसे ऊंचा है,फिर भी शाकाहारी है।
मानव बहुत कोमल है,फिर भी मांसाहारी है।
गत सौ साल में मेरे बाबू जी जैसा ताकत वाला मेरे 
परिवार में कोई नहीं हुआ जबकि वे शाकाहारी थे।

    

कोई टिप्पणी नहीं: