पटना के उप नगर खगौल की एक अतिक्रमित सड़क
के बारे में मैं लिखने ही वाला था कि पटना हाई कोर्ट के
मुख्य न्यायाधीश एम.आर.शाह की एक वाजिब टिप्पणी आज पढ़ने को मिल गयी।
उन्होंने कल सवाल किया था कि पटना के कदम कुआं की ठाकुर बाड़ी रोड कागज पर तो 35 फीट है,पर वास्तव में अब मात्र 5 फीट रह गयी है।क्या कर रहा है पटना नगर निगम ?
अब जब मध्य पटना का यह हाल है तो मैं अपने उपेक्षित खगौल का रोना क्या रोऊं ? यहां तो मोती चैक-दाना पुर स्टेशन रोड की चैड़ाई फिर भी सात-आठ फीट बची हुई है। अतिक्रमणकारियों ने दया करके उतना छोड़ दिया है।
हां,उस सड़क से कार व मोटर साइकिल जब तेजी से दौड़ती है तो अपनी जान बचाने की जिम्मेदारी पैदल यात्रियों की है।अन्य किसी की नहीं।खुदा खैर करे !
के बारे में मैं लिखने ही वाला था कि पटना हाई कोर्ट के
मुख्य न्यायाधीश एम.आर.शाह की एक वाजिब टिप्पणी आज पढ़ने को मिल गयी।
उन्होंने कल सवाल किया था कि पटना के कदम कुआं की ठाकुर बाड़ी रोड कागज पर तो 35 फीट है,पर वास्तव में अब मात्र 5 फीट रह गयी है।क्या कर रहा है पटना नगर निगम ?
अब जब मध्य पटना का यह हाल है तो मैं अपने उपेक्षित खगौल का रोना क्या रोऊं ? यहां तो मोती चैक-दाना पुर स्टेशन रोड की चैड़ाई फिर भी सात-आठ फीट बची हुई है। अतिक्रमणकारियों ने दया करके उतना छोड़ दिया है।
हां,उस सड़क से कार व मोटर साइकिल जब तेजी से दौड़ती है तो अपनी जान बचाने की जिम्मेदारी पैदल यात्रियों की है।अन्य किसी की नहीं।खुदा खैर करे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें