शुक्रवार, 30 नवंबर 2018


आज दो बहुत अच्छी सूचनाएं मिलीं।
1.-केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर  
खगडि़या स्थित अधूरे मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किए बिना वापस लौट गयीं।
काश ! इस देश के अन्य नेता भी ऐसा ही करते।राजनीतिक लाभ के लिए अधूरी योजनाओं का उद््घाटन करने की इस देश में लंबी परंपरा रही है।ऐसे में कौर का कदम सराहनीय है।
2.-रिपब्लिक टी.वी.के वरीय संपादक प्रकाश सिंह, जिन्होंने साहसी व खोजपूर्ण पत्रकारिता के क्षेत्र में नया कीत्र्तिमान स्थापित किया है, अगले महीने विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं।मेरी अशेष अग्रिम शुभकामनाएं !

कोई टिप्पणी नहीं: