झारखंड के खाद्य आपूत्र्ति मंत्री सरयू राय ने मुख्य सचिव को लिखा है कि लालू प्रसाद को किसी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए ताकि उनका इलाज बेहतर हो सके।
सरयू राय की पहल सराहनीय है।
आपका किसी से राजनीतिक तथा अन्य सवालों पर मतभेद हो सकता है।उन सवालों का हल राजनीति और कानून में खोजते रहिए।
पर, मेरी भी यह राय रही है कि लालू प्रसाद जैसे किसी बड़े नेता को समुचित इलाज के अभाव में कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
लाखों लोग लालू की ओर उम्मीद भरी नजरों से देखते हैं।लोकतंत्र में लोगों का अधिक महत्व है।
मुझे याद है।सत्तर के दशक में ललित नारायण मिश्र ने बिहार के अपने सबसे बड़े राजनीतिक विरोधी नेता के पुत्र के इलाज के लिए आर्थिक मदद की थी।बिना मांगे मदद की थी।
विरोधी नेता अत्यंत ईमानदार थे और वे अपने साधनों से अपने पुत्र का विदेश में इलाज नहीं करा सकते थे।
@23 नवंबर 2018@
सरयू राय की पहल सराहनीय है।
आपका किसी से राजनीतिक तथा अन्य सवालों पर मतभेद हो सकता है।उन सवालों का हल राजनीति और कानून में खोजते रहिए।
पर, मेरी भी यह राय रही है कि लालू प्रसाद जैसे किसी बड़े नेता को समुचित इलाज के अभाव में कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
लाखों लोग लालू की ओर उम्मीद भरी नजरों से देखते हैं।लोकतंत्र में लोगों का अधिक महत्व है।
मुझे याद है।सत्तर के दशक में ललित नारायण मिश्र ने बिहार के अपने सबसे बड़े राजनीतिक विरोधी नेता के पुत्र के इलाज के लिए आर्थिक मदद की थी।बिना मांगे मदद की थी।
विरोधी नेता अत्यंत ईमानदार थे और वे अपने साधनों से अपने पुत्र का विदेश में इलाज नहीं करा सकते थे।
@23 नवंबर 2018@
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें