मंगलवार, 12 नवंबर 2019

डा.राजेंद्र प्रसाद ने 1950 में राष्ट्रपति का पद संभाला था।
संसद में उनके पहले अभिभाषण के समय का यह ग्रूप फोटोग्राफ है।
  प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ राष्ट्रपति की यह तस्वीर 12 दिसंबर, 2014 के अंग्रेजी पाक्षिक ‘फं्रटलाइन’ में छपी थी।
अंग्रेजी दैनिक ‘हिन्दू’ के अभिलेखागार में एक से एक विरल तसवीरें उपलब्ध हैं।
 ‘फं्रटलाइन’ हिन्दू ग्रूप की चर्चित पत्रिका है। 
चित्र में बैठे नजर आ रहे हैं --बाएं से पहले 
डा.बी.आर.आम्बेडकर।
उनके बाद रफी अहमद किदवई,
सरदार बलदेव सिंह,
मौलाना अबुल कलाम आजाद,
जवाहरलाल नेहरू,
डा.राजेंद्र प्रसाद,
सरदार वल्लभ भाई पटेल,
जाॅन मथाई,
जगजीवनराम ,
राज कुमारी अमृत कौर
और श्यामा प्रसाद मुखर्जी।
पीछे खड़े हैं--बाएं से --
खुर्शीद लाल,
आर.आर.दिवाकर,
मोहनलाल सक्सेना,
गोपाल स्वामी आयंगार,
एन.वी.गाडगिल,
के.सी.नियोगी,
जयराम दास दौलत राम,
के.संथानम,
सत्यनारायण सिन्हा 
और बी.वी.केसकर।
याद रहे कि यह नेहरू के जन्म दिन का महीना है।



कोई टिप्पणी नहीं: