बाहर की दुनिया में यह अनुमान लगाया जाता था कि शरद पवार के परिवार में अंतिम शब्द शरद पवार का ही होता है।
इसलिए अजित पवार ने जब विद्रोह किया तो लगा कि इसके पीछे खुद शरद पवार ही हैं।
उसी को ध्यान में रखते हुए अनेक टिप्पणियां भी आई थीं।
पर, यह अनुमान अंततः गलत निकला।
दरअसल अजित का शरद पवार से विद्रोह है।असंतोष पहले से पल रहा था।
वैसा ही जैसा इस देश के अधिकतर राजनीतिक परिवारों में होता रहा है।
जब राजनीति सेवा के लिए नहीं बल्कि सत्ता और मलाई पाने एवं उसके बंटवारे और भ्रष्टाचार के मुकदमों की
वापसी की कोशिश में लगी हो तो वैसा ही होता है जैसा शरद पवार के परिवार के साथ हुआ।
26 नवंबर 2019
इसलिए अजित पवार ने जब विद्रोह किया तो लगा कि इसके पीछे खुद शरद पवार ही हैं।
उसी को ध्यान में रखते हुए अनेक टिप्पणियां भी आई थीं।
पर, यह अनुमान अंततः गलत निकला।
दरअसल अजित का शरद पवार से विद्रोह है।असंतोष पहले से पल रहा था।
वैसा ही जैसा इस देश के अधिकतर राजनीतिक परिवारों में होता रहा है।
जब राजनीति सेवा के लिए नहीं बल्कि सत्ता और मलाई पाने एवं उसके बंटवारे और भ्रष्टाचार के मुकदमों की
वापसी की कोशिश में लगी हो तो वैसा ही होता है जैसा शरद पवार के परिवार के साथ हुआ।
26 नवंबर 2019
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें