बक्सर में कथावाचक मोरारी बापू ने जोर देकर कहा कि
अयोध्या में ऐसा भव्य राम मंदिर बने जैसा मंदिर दुनिया में कहीं नहीं है।
आज टी.वी.पर उनकी यह सलाह सुनने के बाद उत्साहित होकर मेरी पत्नी ने कहा कि उसके लिए मैं भी चंदा दूंगी।
ऐसी है राम के प्रति आम लोगों की भावना !
पर, इस देश में ‘बाबरी प्रवृति’ के कुछ लोगों के मन में उस भावना की कोई इज्जत नहीं।
वैसी प्रवृति के कई गैर मुस्लिम भी हैं।
पर, यह शुभ संकेत है कि यहां के अधिकतर मुसलमानों ने
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का समर्थन किया है।
25 नवंबर 2019
अयोध्या में ऐसा भव्य राम मंदिर बने जैसा मंदिर दुनिया में कहीं नहीं है।
आज टी.वी.पर उनकी यह सलाह सुनने के बाद उत्साहित होकर मेरी पत्नी ने कहा कि उसके लिए मैं भी चंदा दूंगी।
ऐसी है राम के प्रति आम लोगों की भावना !
पर, इस देश में ‘बाबरी प्रवृति’ के कुछ लोगों के मन में उस भावना की कोई इज्जत नहीं।
वैसी प्रवृति के कई गैर मुस्लिम भी हैं।
पर, यह शुभ संकेत है कि यहां के अधिकतर मुसलमानों ने
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का समर्थन किया है।
25 नवंबर 2019
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें