पिछले 13 साल में बिहार में गंगा नदी पर 14 पुल
निर्मित,निर्माणाधीन तथा प्रस्तावित हुए।
बिहार में गंगा की कुल लंबाई 445 किलोमीटर है।
सिर्फ पटना जिले को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले पुलों की कुल संख्या अगले कुछ साल में 9 हो जाएगी।
इससे गंगा के उत्तर में एक ‘नया पटना’ बसने की संभावना प्रबल हो जाएगी।नया पटना दिघवारा से सोन पुर के बीच बसेगा।
अभी पटना के एक प्रमुख उप नगर का विकास बिहटा में हो रहा है जो प्रादेशिक राजधानी से पश्चिम है।
उप नगरों के बसने के कारण मुख्य पटना पर से आबादी का बोझ घटेगा। इससे प्रदूषण की समस्या भी घटेगी। भूजल का दोहन कम होगा।
निर्मित,निर्माणाधीन तथा प्रस्तावित हुए।
बिहार में गंगा की कुल लंबाई 445 किलोमीटर है।
सिर्फ पटना जिले को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले पुलों की कुल संख्या अगले कुछ साल में 9 हो जाएगी।
इससे गंगा के उत्तर में एक ‘नया पटना’ बसने की संभावना प्रबल हो जाएगी।नया पटना दिघवारा से सोन पुर के बीच बसेगा।
अभी पटना के एक प्रमुख उप नगर का विकास बिहटा में हो रहा है जो प्रादेशिक राजधानी से पश्चिम है।
उप नगरों के बसने के कारण मुख्य पटना पर से आबादी का बोझ घटेगा। इससे प्रदूषण की समस्या भी घटेगी। भूजल का दोहन कम होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें