पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को कहा कि जैश ए मुहम्मद का पाकिस्तान में अस्तित्व ही नहीं है।
इससे पहले पाकिस्तान ने ओसामा बिन लादेन की पाकिस्तान में उपस्थिति को भी तब तक नकारा था जब तक अमरीका ने पाक में घुस कर उसे 2011 में मार नहीं दिया।
जैश ए मुुहम्मद की उपस्थिति से इनकार से पाक का भारत के प्रति असली इरादों का पता चलता है।
यानी पाक भारत में आगे भी आतंकी भेजता रहेगा।
आखिर उन आतंकियों का कड़ा मुकाबला कौन करेगा ?
वे लोग करेंगे जिनके बयानों पर पाकिस्तान इन दिनों तालियां बजा रहा है ?
इससे पहले पाकिस्तान ने ओसामा बिन लादेन की पाकिस्तान में उपस्थिति को भी तब तक नकारा था जब तक अमरीका ने पाक में घुस कर उसे 2011 में मार नहीं दिया।
जैश ए मुुहम्मद की उपस्थिति से इनकार से पाक का भारत के प्रति असली इरादों का पता चलता है।
यानी पाक भारत में आगे भी आतंकी भेजता रहेगा।
आखिर उन आतंकियों का कड़ा मुकाबला कौन करेगा ?
वे लोग करेंगे जिनके बयानों पर पाकिस्तान इन दिनों तालियां बजा रहा है ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें