क्या बिहार में चुनाव आचार संहिता के उलंघन के
आरोप में आज तक किसी को अदालत से
सजा हुई है ?
मेरी जानकारी में तो नहीं हुई है।आपकी जानकारी में हो तो जरूर बताइएगा।
एक बार फिर प्रशासन ने ऐसे मुकदमे कायम करने शुरू कर दिए है।
अंततः इन्हें भी कोई सजा नहीं होगी।
लगता है कि केस ही इस तरह के बनाए जाते हैं ताकि उन्हें साबित नहीं किए जा सके ?
फिर ऐसे केस करते ही क्यों हो भाई ?
क्या यह न्यायिक प्रक्रिया का सदुपयोग है ?
आरोप में आज तक किसी को अदालत से
सजा हुई है ?
मेरी जानकारी में तो नहीं हुई है।आपकी जानकारी में हो तो जरूर बताइएगा।
एक बार फिर प्रशासन ने ऐसे मुकदमे कायम करने शुरू कर दिए है।
अंततः इन्हें भी कोई सजा नहीं होगी।
लगता है कि केस ही इस तरह के बनाए जाते हैं ताकि उन्हें साबित नहीं किए जा सके ?
फिर ऐसे केस करते ही क्यों हो भाई ?
क्या यह न्यायिक प्रक्रिया का सदुपयोग है ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें