सन 1984 के लोक सभा चुनाव की पूर्व संध्या पर
एक अखबार ने तय किया कि कांग्रेस
को हरा देना है।
यानी देश भर से ऐसी रिपोर्टिंग करवानी है जिससे लगे कि
कांग्रेस हार रही है।
पर अंततः हुआ क्या ?
कांग्रेस को 404 सीटें मिल गईं।
दूसरी ओर उस अखबार का प्रसार जो गिरना
शुरू हुआ,वह रुका ही नहीं।
वही काम आज जो अखबार कर रहे हैं ,उनके
सामने चुनाव के बाद अपने अखबार को बचा
लेने की समस्या आ सकती है।
नोट--पूछिएगा मत कि वह कौन सा अखबार था।
अनुमान से किसी अखबार का आप नाम भी नहीं लिखेंगे।
एक अखबार ने तय किया कि कांग्रेस
को हरा देना है।
यानी देश भर से ऐसी रिपोर्टिंग करवानी है जिससे लगे कि
कांग्रेस हार रही है।
पर अंततः हुआ क्या ?
कांग्रेस को 404 सीटें मिल गईं।
दूसरी ओर उस अखबार का प्रसार जो गिरना
शुरू हुआ,वह रुका ही नहीं।
वही काम आज जो अखबार कर रहे हैं ,उनके
सामने चुनाव के बाद अपने अखबार को बचा
लेने की समस्या आ सकती है।
नोट--पूछिएगा मत कि वह कौन सा अखबार था।
अनुमान से किसी अखबार का आप नाम भी नहीं लिखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें