रविवार, 24 मार्च 2019

निष्ठावान जन प्रतिनिधि का सर्वोच्च सम्मान
-------------------------
जिन सांसदों-विधायकों को अगले चुनाव के लिए  उनकी पार्टी टिकट नहीं देती,उनमें से कितने नेता उसी दल में 
फिर भी बने रहते हैं ?
अनुभव तो बता रहे हैं कि बहुत ही कम।
तो ऐसे लाॅयल नेताओं के लिए पार्टी को कुछ नहीं करना चाहिए या नहीं ? ऐसे निष्ठावान नेताओं को तो समारोह में सम्मानित किया जाना चाहिए।
 सदन में शानदार भूमिका के लिए तो उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार दिया जाता है।दगाबाजों के इस दौर में वफादारों को इनाम -सम्मान क्यों नहीं  ?
यानी टिकट वंचित, फिर भी निष्ठावान नेताओं को कोई बड़ा पुरस्कार क्यों नहीं मिलना चाहिए !
मलाई के लिए भगदड़ मचाने वाले नेताओं की भीड़ वाली  राजनीति में कम ही लोग ऐसे मिलेंगे जो टिकट से वंचित रह जाने के बावजूद अपने दल में बने रहें।इसलिए पुरस्कार कम ही लोगों को देना पड़ेगा।
इस लोक सभा चुनाव के समाप्त हो जाने के बाद ऐसे नेताओं को देश भर से बुलाकर दिल्ली में ससमारोह पुरस्कृत किया जाना चाहिए।  
 यह लोकतंत्र के लिए बेहतर होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: