शनिवार, 30 मार्च 2019

बिहार इंटर साइंस का आज रिजल्ट आया ।साइंस में करीब 81 प्रतिशत परीक्षार्थी पास कर गए।
  1996 में पटना हाईकोर्ट की  निगरानी व जिला जज-जिलाधिकरी  की सीधी देखरेख में कदाचारमुक्त परीक्षा हुई थी।
तब इंटर साइंस में 15 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हो सके थे।
4 जून 1996 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा था कि रिजल्ट से स्पष्ट है कि बिहार में शिक्षा माफियाओं के पैर उखड़ गए।
  ताजा रिजल्ट से क्या स्पष्ट हो रहा है ?
क्या शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई  1996 की अपेक्षा बेहतर हो चुकी है ?क्या आज परीक्षाएं कदाचारमुक्त हो रही हंै ?
जानकार लोग ही इसका सही जवाब दे सकते हैं।
  पर पहली नजर से मुझे तो लगता है कि शिक्षण और परीक्षण की ताजा स्थिति पर चिंतन और चिंता करने की सख्त जरूरत है। 

कोई टिप्पणी नहीं: