राहुल गांधी ने प्रत्येक राफेल विमान की खरीद-
कीमत कुछ यूं बताई
----------------------------------
जय पुर में -- 520 और 540 करोड़ रुपए
दिल्ली और कर्नाटका--700 करोड़ रुपए
संसद--520 करोड़ रुपए
हैदराबाद--526 करोड़ रुपए
राय पुर -540 करोड़ रुपए
--------------------------
अब एक काल्पनिक सवाल--
मान लीजिए कि आपको अपनी दुकान के लिए एक सेल्समैन रखना है।
आपने रख भी लिया।
आपके यहां एक तख्ती टंगी है जिस पर लिखा है-एक दाम।
वह सेल्समैन ग्राहकों से रोज-रोज एक ही सामान के चार या पांच दाम बताए तो उसे आप नौकरी पर बनाए रखिएगा ?
नहीं।क्योंकि आपके सामने कोई मजबूरी है नहीं।क्योंकि वह आपके वंश का नहीं है।
उसे हटा कर कोई समझदार सेल्समैन रखिएगा तो आपकी दुकान के चल निकलने की संभावना बढ़ेगी।अन्यथा दुकान डूब जाएगी।
कीमत कुछ यूं बताई
----------------------------------
जय पुर में -- 520 और 540 करोड़ रुपए
दिल्ली और कर्नाटका--700 करोड़ रुपए
संसद--520 करोड़ रुपए
हैदराबाद--526 करोड़ रुपए
राय पुर -540 करोड़ रुपए
--------------------------
अब एक काल्पनिक सवाल--
मान लीजिए कि आपको अपनी दुकान के लिए एक सेल्समैन रखना है।
आपने रख भी लिया।
आपके यहां एक तख्ती टंगी है जिस पर लिखा है-एक दाम।
वह सेल्समैन ग्राहकों से रोज-रोज एक ही सामान के चार या पांच दाम बताए तो उसे आप नौकरी पर बनाए रखिएगा ?
नहीं।क्योंकि आपके सामने कोई मजबूरी है नहीं।क्योंकि वह आपके वंश का नहीं है।
उसे हटा कर कोई समझदार सेल्समैन रखिएगा तो आपकी दुकान के चल निकलने की संभावना बढ़ेगी।अन्यथा दुकान डूब जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें