सोमवार, 22 अक्टूबर 2018

  कहते हैं कि ‘सरसों से भूत भगाया जाता है।’
पर, यदि सरसों में ही भूत लग जाए जो क्या होगा ?
इस देश में किस तरह सरसों में ही भूत लग गया है,उसके कुछ नमूने आज के अखबारों से प्रस्तुत हंै।
1.-सी.बी.आई.के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर 3.25 करोड़ रुपए घूस लेने का आरोप।
सी.बी.आई.ने अस्थाना पर एफ.आई.आर.दर्ज किया।
2.-केरल के पूर्व मुख्य मंत्री ओमन चांडी व सांसद के.सी.वेणुगोपाल पर दुष्कर्म का केस दर्ज।
3.-रेलवे में 100 करोड़ रुपए के खेल में पटना ट्रिब्यूनल
के जज आर.के.मित्तल निलंबित ।
4.-जवान ने रूसी पर्यटक से की छेड़खानी।
ऐसी खबरें आती रहती हैं।
लग गया है न सरसों में भूत ?

कोई टिप्पणी नहीं: