बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

  इंदिरा जी के बारे में एक जानकारी यह भी !
------------------------------
बंगलोर जिले के डोडाबल्लभ पुर की मतदाता सूची में 
अपना नाम दर्ज कराने के लिए इंदिरा गांधी ने आवेदन किया था।यह 1978 की बात है।
पर इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अफसर ने इस आधार पर उनके आवेदन को अस्वीकार कर दिया क्योंकि वह यानी इंदिरा जी उस क्षेत्र की निवासी नहीं थीं।
 याद रहे कि उन दिनों कर्नाटका के मुख्य मंत्री कांग्रेस के ही देवराज अर्स थे।  
लगता है कि उन दिनों ‘सिस्टम’ कुछ काम करता था।

कोई टिप्पणी नहीं: