बुधवार, 9 अक्तूबर 2019

गांधी जन्म शताब्दी के अवसर पर 1969 में भूदान की दृष्टि 
से पूरा ‘बिहार दान’ घोषित कर दिया गया था।
जबकि जानकार लोग बताते हैं कि यह काम तब तक आधा -अधूरा ही हो पाया था।उस घोषणा में जल्दबाजी की गई थी।
....................................................................................
  इस बार गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्रों को खुला शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया।
इसका वास्तविक क्या हाल है ?
गांव-गांव के लोग अच्छी तरह जानते हैं।
----------------
दोनों उद्देश्य अच्छे हैं।
पर ,दावे के मामले में किसी तरह की अतिशयोक्ति तो न हो !
जितना हुआ,उतना ही बताइए।
उतना भी कम नहीं है।


कोई टिप्पणी नहीं: