बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

राष्ट्रीय राजधानी को पंजाब-हरियाणा से दूर ले जाइए !
अन्यथा, फसल अवशेष के मारक धुएं से अपनी और अपने बाल -बच्चों की आयु कम करते जाइएगा
..............................................................................................
यदि पंजाब और हरियाणा के किसानों को फसल अवशेष को
खेतों में जलाने से आप नहीं रोक सकते तो कम से कम देश की राजधानी अन्यत्र ले जाने के बारे में सोच-विचार तो कर ही सकते हैं।
 वैसे भी दिल्ली-नई दिल्ली की सड़कें अब बढ़ते टै्रफिक को संभाल नहीं पा रही है।
आने वाले दिनों में स्थिति और भी बदतर होगी।
राष्ट्रीय राजधानी वैसी जगह ले जाइए जहां दूर -दूर तक भी हरियाणा-पंजाब जैसे ढीठ व अन्य लोगों के प्रति असंवेदनशील किसान नहीं बसते हों।
वोट लोलुप सरकारें तो लाखों लोगों को जहरीले धुएं  से मरते देखना पसंद करेगी ,पर धुएं पर अंकुश नहीं लगाएगी।  


कोई टिप्पणी नहीं: