शीर्ष राजनीति से मुंह मोड़ लेने के बाद क्या राहुल गांधी
अब शादी करके घर बसाएंगे ?
शादी के बारे में खुद राहुल ने तो कुछ नहीं कहा है।
किन्तु सलमान खुर्शीद ने गत 9 अक्तूबर को यह कह कर लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है कि
‘हमारे नेता ने ही हमें छोड़ दिया।’
यानी शायद राजनीति नहीं तो शादी सही !!!
अपनी गर्ल फ्रेंड की मौजूदगी के बारे में खुद राहुल ने 2005 में
कहा था कि ‘वह स्पेनिश है और बेनेजुआला में रहती है।उसका नाम है-वेरोनिका।पर अभी शादी की जल्दबाजी नहीं है।मैंने उसे अभी प्रपोज भी नहीं किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें