गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019

   अरविंद केजरीवाल जी थोड़ा वयस्क बनिए
...............................................................................................................
दिल्ली  के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल नेशनल रजिस्टर आॅफ सिटिजन्स के खिलाफ हैं।
केजरीवाल टुकड़े -टुकड़े गिरोह के खिलाफ अभियोजन चलाने के भी खिलाफ हैं।
 अब वे इस बात के भी खिलाफ हैं कि बिहारी लोग दिल्ली जाकर इलाज कराएं। 
 अरे केजरीवाल जी,
दिल्ली के मुहल्लों में कुछ अच्छे काम कर देने से आप कभी बड़ा नेता नहीं बनिएगा।
जबकि, एक ईमानदार नेता होने के कारण वैसी संभावना आपमें मौजूद है।
  कुछ पूरे देश और देश की आंतरिक व वाह्य सुरक्षा के बारे में भी सोचिए।
इस बात का भी अध्ययन कीजिए कि केंद्र सरकार ने ही बिहार को कैसे गरीब बनाए रखा है।
यदि आजादी के बाद नेहरू सरकार ने रेल भाड़ा समानीकरण नियम लागू नहीं किया होता तो अनेक टाटा नगर बिहार में बस गए होते।
फिर तो दिल्ली के लोगों को इलाज कराने बिहार आना पड़ता।
आपको पता है कि पूर्व प्रधान मंत्री चंद्र शेखर जब राज्य सभा के सदस्य थे तो अपने एक आपरेशन के लिए पटना ही आए थे ?

कोई टिप्पणी नहीं: