शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2019

हिन्दी गरीब या अमीर !
कुछ मामलों में हिन्दी अमीर तो 
कुछ अन्य मामलों में अंग्रेजी
......................................................
बहनोइर्,
साला,
जेठ,
देवर,
नंदोई
और साढ़ू 
के लिए अंग्रेजी में सिर्फ एक शब्द है।
वह है--ब्रदर-इन-ला।
यह है अंग्रेजी की गरीबी 
.....................................................
सिस्टर-इन-ला के लिए 
हिन्दी में निम्न लिखित शब्द हैं--
भाभी,
अनुज बधू,
साली,
सलहज,
जेठानी,
देवरानी
और ननद।
यह है हिन्दी की संपन्नता
...........................................................




कोई टिप्पणी नहीं: