बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

  छठ पर्व के अवसर पर पटना में 
75 रुपए किलो ए-वन सेब उपलब्ध
 ..............................................................................  
पटना में 75 रुपए किलोग्राम सेब और 25 रुपए में एक नारियल !
 वह भी ए -वन गुणवत्तायुक्त।
  छठ पर्व के अवसर पर ‘बिस्कोमान’ इसी दर से बेच रहा है।
इसके लिए 20 काउंटर खोले गए हैं।
बिस्कोमान यानी बिहार स्टेट कोआॅपरेटिव मार्केटिंग यूनियन लि.।
2 नवबंर के दो बजे तक बिक्री जारी रहेगी।
कश्मीर से 50 ट्रक सेब और आंध्र से 30 ट्रक नारियल मंगाए गए हैं।
इसके लिए ‘बिस्कोमान’ को धन्यवाद।
यदि बिस्कोमान सालों भर यह काम करे तो उससे न सिर्फ जन स्वास्थ्य कल्याण होगा,कीमतों पर काबू पाना संभव होगा, साथ -साथ बिस्कोमान की छवि भी बेहतर बनेगी। 
   सेब-नारियल की बिक्री में अभी तो बिस्कोमान लाभ नहीं लेगा।
  पर भविष्य में यदि वह बहुत कम लाभ लेकर भी कम दाम में गुणवत्तापूर्ण सामग्री की आपूत्र्ति करने का निर्णय करे तो भी उसे लाभ ही होगा।
इसके साथ ही वह ड्राई फ्रूट और हरी सब्जी आदि की आपूत्र्ति भी कर सकता है।
 बिस्कोमान को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि रासायनिक खाद की बिक्री धीरे -धीरे कम होगी।
वैसे में बिस्कोमाॅन के समक्ष विकल्प रहना चाहिए।
--सुरेंद्र किशोर-30 अक्तूबर 2019

कोई टिप्पणी नहीं: