मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019

हम तो चाहते हैं कि हमारी बेटी को उसकी सास  रानी बनाकर रखे।
पर, हम अपनी पतोहू को नौकरानी से अधिक का दर्जा कभी नहीं देंगे।
  अपवादों की बात अलग है।
किसी ताजा घटना से मेरी इस टिप्पणी का कोई संबंध नहीं है।
यह तो एक व्यापक समस्या है।
इसके लिए तो एक बड़े समाज सुधारक के अवतरण की जरुरत है।
सितंबर 2019

कोई टिप्पणी नहीं: