बुधवार, 23 अक्तूबर 2019

एक समाचार लीक से हटकर
..........................................................
630 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप में त्रिपुरा के पूर्व लोक निर्माण मंत्री व माकपा नेता बादल चैधरी सोमवार की रात मंे 
 गिरफ्तार कर लिए गए।
पहले वे फरार थे।
बाद में गिरफ्तारी से बचने के लिए अस्पताल में भर्ती भी हो गए थे।
पर वे बच नहीं सके।
  है न लीक से हटकर यह समाचार !!
पहले यह माना जाता रहा है कि कम्युनिस्ट घोटालेबाज नहीं होते।थोड़ा बहुत इधर-उधर करने को चंदा कहते हैं !
पर, सी.पी.एम.की केंद्रीय कमेटी के एक सदस्य  पर  आरोप भी लगा तो अरबों का !
हां,पर संतोष की बात है कि अरबों का ही तो लगा।
कुछ अन्य दलों के कुछ बड़े नेताओं पर तो खरबों के घोटाले के आरोप हैं।
अरबों के आरोप में मुकदमे झेल रही एक बड़ी हस्ती हाल में पीठ दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती हुई है।
क्या उन पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है ?


कोई टिप्पणी नहीं: