शनिवार, 25 जनवरी 2020

जब तक इस देश का प्रतिपक्ष ‘‘टुकड़े-टुकड़े गिरोह’’ के साथ खड़ा दिखता रहेगा और घोटाले-महा घोटाले के केस का सामना कर रहे नेताओं का बचाव करता रहेगा,तब तक 
नरेंद्र मोदी को कमजोर करना मुश्किल होगा।
   यदि प्रतिपक्ष हर समुदाय की सांप्रदायिकता का बिना भेदभाव के विरोध करने लगे और घोटालेबाज-महा घोटालेबाज  नेताओं से खुद को अलग करने लगे तो इस देश के आम लोग  मोदी सरकार की विफलताओं और कमियों पर नजर डालने लगेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं: