रविवार, 5 जनवरी 2020

चार लेन वाले शेरपुर -दिघवारा गंगा
 पुल के निर्माण का काम इसी अगस्त से
------------------
गंगा नदी पर इस साल बिहार में चार बड़े पुलों का निर्माण शुरू हो जाएगा।
पर, इन चारों पुलों में से सबसे महत्वपूर्ण पुल शेरपुुर-दिघवारा 
के बीच का सेतु होगा।
क्योंकि वह पटना रिंग रोड का हिस्सा बनेगा।
  पटना रिंग रोड के निर्माण के बाद रिंग रोड के आसपास नगर विकसित होंगे ।
इससे मुख्य पटना पर से आबादी का बोझ  घटेगा।
या, फिर उस गति से बोझ नहीं नहीं बढ़ेगा जिस गति से अभी बढ़ रहा है।
तेज व अव्यवस्थित ‘‘विकास गति’’ के कारण तरह -तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं।
बढ़ती आबादी का खामियाजा कई तरह से नगरवासियों को भुगतना पड़ता है।
  गत साल की अतिवर्षा जनित बाढ़ के कारण पटनावासियों ने नरक भोगा है।
  अच्छी बात है कि नीतीश सरकार ने लोगों की पीड़ा समझी है।
इसी कारण चार नए पुलों के निर्माण को पूर्व निर्धारित समय से पहले ही शुरू कर देने का निर्णय किया है।
उम्मीद है कि यह काम अब रुकेगा नहीं।
सुरेंद्र किशोर--5 जनवरी 2020
    

कोई टिप्पणी नहीं: