14 जनवरी, 2020 के इकोनाॅमिक टाइम्स की खबर के
अनुसार राॅबर्ट वाड्रा ने तथाकथित रूप से प्रवत्र्तन
निदेशालय को बताया है कि बिकानेर के दो गांवों में
जो जमीन मैंने खरीदी,उसके लिए मुझे पैसे कहां से मिले थे,वह मुझे याद नहीं।
याद रहे कि वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने वहां 2010 में जो जमीन 72 लाख रुपए में खरीदी,उसे 2012 में 5 करोड़ 15 लाख रुपए में बेच दिया।
इस मामले में गड़बडि़यां करने का राबर्ट वाड्रा पर आरोप है।
हालांकि वाड्रा ने खुद पर लगे आरोप को गलत बताया है।
--सुरेंद्र किशोर-14 जनवरी 2020
अनुसार राॅबर्ट वाड्रा ने तथाकथित रूप से प्रवत्र्तन
निदेशालय को बताया है कि बिकानेर के दो गांवों में
जो जमीन मैंने खरीदी,उसके लिए मुझे पैसे कहां से मिले थे,वह मुझे याद नहीं।
याद रहे कि वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने वहां 2010 में जो जमीन 72 लाख रुपए में खरीदी,उसे 2012 में 5 करोड़ 15 लाख रुपए में बेच दिया।
इस मामले में गड़बडि़यां करने का राबर्ट वाड्रा पर आरोप है।
हालांकि वाड्रा ने खुद पर लगे आरोप को गलत बताया है।
--सुरेंद्र किशोर-14 जनवरी 2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें