मंगलवार, 28 जनवरी 2020

      अभूतपूर्व आंदोलन
     ........................................
सी ए ए-एन.पी.आर.-एन.आर.सी. के खिलाफ जारी आंदोलन अभूतपूर्व है।
इस देश के किसी भी वैध नागरिक को चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो,सी.ए.ए.,एन.पी.आर. या एन.आर.सी. के लागू होने से तनिक भी नुकसान नहीं होने वाला है।
फिर भी एक खास समुदाय के लोग इसके खिलाफ जान देने और लेने पर आखिर क्यों उतारू हैं ? !!
--सुरेंद्र किशोर
  26 जनवरी 20

  

कोई टिप्पणी नहीं: