मंगलवार, 21 जनवरी 2020

  वर्मा जी की दुविधा
  .................................
राज्य सभा के पूर्व सदस्य व जदयू नेता पवन वर्मा
जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से स्पष्टीकरण मांग रहे हैं।
वह भी सार्वजनिक रूप से।
जदयू छोड़ने की धमकी भी दे रहे हैं।
  पर, जदयू का कोई नेता उन्हें मनाने जा रहा है,ऐसी कोई खबर अभी नहीं है।
  उधर नीतीश कुमार के अनुसार प्रधान मंत्री एन.आर.सी.नहीं चाहते।
नीतीश कुमार भी नहीं चाहते।
  पर खबर है कि नीतीश कुमार सी ए ए और एन.आर.पी.के पक्ष में हैं।
पर, वर्मा एक साथ तीनों के खिलाफ हैं।
शायद वर्मा अब वैसे किसी दल से जुड़ेंगे जो तीनों के खिलाफ है।होना भी यही चाहिए।
पर जब मझोले दर्जे का कोई नेता सार्वजनिक रूप से अपने सर्वोच्च नेता से सरकारी लहजे में ‘स्पष्टीकरण’ मांगने लगे तो ऐसे नेता को लेकर कौन दूसरा दल जोखिम उठाएगा ? !!
  आगे -आगे देखिए होता है क्या !!
--सुरेंद्र किशोर--21 जनवरी 20

कोई टिप्पणी नहीं: