सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केरल के कोच्चि में प्रशासन ने दो बहुमंजिली इमारतें गिरा दीं।
इमारतें अवैध ढंग से बनाई गईं थीं।
इस देश-प्रदेश में न जाने कितनी अवैध इमारतें अब भी खड़ी हैं।
जाहिर है कि ऐसा गैर कानूनी काम शासन को नजराना-शुकराना देकर ही संभव है।
यदि ऐसी सारी इमारतेंं कोच्चि की तरह ही ध्वस्त होने लगें
तो कानून तोड़कों और अन्य क्षेत्रों के छोटे- बड़े अपराधियों पर भी अंकुश लगने का माहौल बनेगा।
...सुरेंद्र किशोर-13 जनवरी 2020
इमारतें अवैध ढंग से बनाई गईं थीं।
इस देश-प्रदेश में न जाने कितनी अवैध इमारतें अब भी खड़ी हैं।
जाहिर है कि ऐसा गैर कानूनी काम शासन को नजराना-शुकराना देकर ही संभव है।
यदि ऐसी सारी इमारतेंं कोच्चि की तरह ही ध्वस्त होने लगें
तो कानून तोड़कों और अन्य क्षेत्रों के छोटे- बड़े अपराधियों पर भी अंकुश लगने का माहौल बनेगा।
...सुरेंद्र किशोर-13 जनवरी 2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें