गुरुवार, 30 जनवरी 2020

 राहत-कल्याण के लिए ‘आप’ और
देश की रक्षा के लिए भाजपा !!
...............................................
मेरा कोई व्यक्तिगत अनुभव तो नहीं है।
पर,विभिन्न स्त्रोतों से मिल रही सूचनाओं के अनुसार 
अरविंद केजरीवाल की सरकार ने अपने कार्यकाल में विकास व कल्याण के  काम किए हैं।
वे काम पहले की किसी अन्य सरकार से बेहतर हैं।
  इसके कारण ‘आप’ को इस बार भी वोट मिलेंगे।
   पर, उसके कुछ वोट पिछली बार की अपेक्षा घट भी सकते हैं।
क्योंकि केजरीवाल सरकार को अपने मुस्लिम वोट बैंक के लोभ में देश की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं की है।
  आप की सरकार ने जेएनयू के टुकड़े -टुकड़े गिरोह के खिलाफ अभियोजन चलाने की अनुमति अब तक नहीं दी।
साथ ही,शाहीन बाग जैसे मामलों में भी ‘आप’ का रवैया अच्छा नहीं रहा है।
   अब देखना है कि कुल मिलाकर ‘आप’ के वोट कितना बढ़ते या घटते हंै।
वैसे दिल्ली की सत्ता तो उसे ही मिलेगी,ऐसा लगता है।
मानना पड़ेगा दिल्ली की जनता को।
  उसने दिल्ली में राहत-कल्याण-विकास  कार्यों के लिए तो विधान सभा चुनाव में ‘आप’ को वोट दिए,पर देश की सुरक्षा के लिए लोक सभा चुनाव में भाजपा को ।
   काश ! इस देश में कोई ऐसी पार्टी होती जो देश की सुरक्षा भी करती और साथ ही भरसक भ्रष्टाचारमुक्त शासन 
भी चलाती !!!
---सुरेंद्र किशोर --27 जनवरी 2020  

कोई टिप्पणी नहीं: