शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

    सूचना के अधिकार का इस्तेमाल आप भी करें
       ........................................................................
समाज सेवी राघवेंद्र नारायण सिंह उर्फ आर.एन.सिंह ने आर.टी.आई. के जरिए इस इलाके के संबंध मंें एक महत्वपूर्ण जानकारी गत माह सोन नहर प्रमंडल से  हासिल की है।
  यह प्रमंडल बिहार सरकार के सिंचाई विभाग के तहत पड़ता  है।
  बिहार के पटना जिले के फुलवारीशरीफ अंचल 
के सुन्दर नगर ,कोरजी मोहम्मद पुर निवासी श्री सिंह को बताया गया है कि जमालुद्दीन चक से नकटी भवानी सड़क के निर्माण कार्य का स्पेशिफिकेशन यानी पूर्ण विवरण क्या है।
याद रहे कि इसी इलाके में पास में ही पटना एम्स अवस्थित है।
   सिंचाई विभाग के सोन नहर प्रमंडल,खगौल  के अंतर्गत स्थित साढ़े तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण का टेंडर प्रक्रिया में है।
इस पर लगभग लगभग 4 करोड़ 79 लाख रुपए खर्च आने कव अनुमान है।
 गत 21 जनवरी, 2020 को श्री सिंंह को लिखी चिट्ठी में कार्यपालक अभियंता ने सूचित किया है कि फरवरी -मार्च में निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।
   ई.अनिल कुमार शर्मा के अनुसार स्पेशिफिकेशन का विवरण इस प्रकार है--
 जी.एस.बी.- 365 एम एम 
डब्ल्यू एम एम -225 एम एम 
डी बी एम -50 एमएम 
एस.डी.बी.सी.-25 एम एम
  इस तरह राघवेंद्र नारायण सिंह के प्रयास से इस महत्वपूर्ण सड़क के पुनर्निर्माण से संबंधित अनिश्चितता अब दूर हो गई है।
 एक पत्रकार के इलाकावासी  होने के कारण यहां के लोगबाग अक्सर  इस सड़क की लगातार दुर्दशा और भारी मरम्मत में देरी का कारण मुझसे पूछते रहते थे।
  राघवेंद्र जी के सहयोग से उन लोगों की जिज्ञासा का जवाब अब मिल गया है।
  सूचना का अधिकार कानून यानी आर.टी.आई.आम लोगों के लिए एक अच्छा साधन है ।
उसी के इस्तेमाल से यह संभव हुआ है।
अब यहां के लोगों की इच्छा है कि यह सड़क जब भी बने मजबूत बने।
क्योंकि यह छोटी जरूर है,पर दो एन.एच.को आपस में 
जोड़ती  है।
मरीजों को एम्स तक पहुंचने के लिए यह भी प्रमुख फीडर रोड  है।
--सुरेंद्र किशोर--7 फरवरी 2020



कोई टिप्पणी नहीं: