सरकारी स्कूल,अस्पताल और थाने ठीक करो !!
--सुरेंद्र किशोर--
इन दिनों एग्जिट पोल के रिजल्ट आम तौर
पर सही साबित होते हैं।
इस बार भी सही हुए तो दिल्ली में ‘आप’ की सरकार
फिर बनेगी।
इस जीत का सबसे बड़ा कारण होगा स्कूलों में बेहतर पढ़ाई और अस्पतालों में पूरी दवाई !!
ऐसा नहीं है कि ‘आप’ सरकार में भ्रष्टाचार नहीं है।
पर उतना नहीं जितना अन्य अधिकतर राज्यों में है।
पिछले विधान सभा चुनाव में जब ‘आप’ की जीत हुई
थी तो राहुल गांधी ने कहा था कि हम ‘आप’ से सीखेंगे।
पर क्या सीखेंगे ? !!!
उनकी किसी राज्य सरकार ने इन दो क्षेत्रों में वैसा काम नहीं किया।
सीखने की अब वैसे भी राहुल की उम्र है नहीं !!
पर, भाजपा तो सीख ही सकती है।
यदि स्कूलों-अस्पतालों को लेकर महाराष्ट्र,हरियाणा और झारखंड की भाजपा सरकारों ने जरुरत के अनुसार काम किया होता तो उनके चुनावी रिजल्ट बेहतर होते।
पर लगता है कि इसके लिए भाजपा को अपने बीच के भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसनी होगी।
पर सवाल है कि क्या वह कर पाएगी ?
जब ज्योति बसु नहीं कर पाए तो देखना है कि भाजपा कर पाती है या नहीं !!
आज देश में सरकारी स्कूल,अस्पताल और पुलिस थानों को शीघ्र सुधार देने की सख्त जरूरत है।
---सुरेंद्र किशोर--10 फरवरी 2020
--सुरेंद्र किशोर--
इन दिनों एग्जिट पोल के रिजल्ट आम तौर
पर सही साबित होते हैं।
इस बार भी सही हुए तो दिल्ली में ‘आप’ की सरकार
फिर बनेगी।
इस जीत का सबसे बड़ा कारण होगा स्कूलों में बेहतर पढ़ाई और अस्पतालों में पूरी दवाई !!
ऐसा नहीं है कि ‘आप’ सरकार में भ्रष्टाचार नहीं है।
पर उतना नहीं जितना अन्य अधिकतर राज्यों में है।
पिछले विधान सभा चुनाव में जब ‘आप’ की जीत हुई
थी तो राहुल गांधी ने कहा था कि हम ‘आप’ से सीखेंगे।
पर क्या सीखेंगे ? !!!
उनकी किसी राज्य सरकार ने इन दो क्षेत्रों में वैसा काम नहीं किया।
सीखने की अब वैसे भी राहुल की उम्र है नहीं !!
पर, भाजपा तो सीख ही सकती है।
यदि स्कूलों-अस्पतालों को लेकर महाराष्ट्र,हरियाणा और झारखंड की भाजपा सरकारों ने जरुरत के अनुसार काम किया होता तो उनके चुनावी रिजल्ट बेहतर होते।
पर लगता है कि इसके लिए भाजपा को अपने बीच के भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसनी होगी।
पर सवाल है कि क्या वह कर पाएगी ?
जब ज्योति बसु नहीं कर पाए तो देखना है कि भाजपा कर पाती है या नहीं !!
आज देश में सरकारी स्कूल,अस्पताल और पुलिस थानों को शीघ्र सुधार देने की सख्त जरूरत है।
---सुरेंद्र किशोर--10 फरवरी 2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें