शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

कहां शिष्ट पंडित नेहरू और 
कहां अगिनखोर राहुल !!
...............................................................
 कहां जवाहरलाल नेहरू जैसे शिष्ट नेता और कहां 
राहुल गांधी नामक उनका वंशज !!
राहुल गांधी ने इस बुधवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है,वैसा अब तक किसी शीर्ष नेता ने दूसरे शीर्ष नेता के खिलाफ नहीं किया है।
 ऐसे में एक बात याद आ गई।
 बात तब की है जब पंडित जवाहरलाल नेहरू प्रधान मंत्री थे।
बिहार के एक मनबढू सांसद ने संसद में जे.बी.कृपलानी को सी.आई.ए.का एजेंट कह दिया।
यह उस समय सबसे बड़ी राजनीतिक गाली मानी जाती थी।
यह सुनकर देशभक्त कृपलानी बीमार पड़ गए।
उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
  प्रधान मंत्री उन्हें देखने अस्पताल गए।
लौटकर उन्होंने उस तमीज हीन सांसद को बुला भेजा।
बुलावे पर युवा सांसद बड़ा खुश हुआ।
उसे लगा कि अब तो मेरा मंत्री पद पक्का !
 याद रहे कि कृपलानी प्रधान मंत्री की तीखी आलोचना
किया करते थे।
यानी उस सांसद ने सोचा कि शायद सीधे प्रधान मंत्री आवास से राष्ट्रपति भवन जाना है !
वह अच्छी पोशाक में सज -धज कर तीनमूत्र्ति भवन पहुंचा।
पर वह आज का जमाना तो था नहीं कि नेता को ‘‘एलसेशिएन’’ 
पालने की जरूरत थी।
आज तो लगभग हर दल के नेताओं को उसकी जरूरत पड़ती है।यह परंपरा ‘इंदिरा युग’ में शुरू हुई।
हां, तब जवाहरलाल जी बड़े आईने के सामने खड़ा होकर उस समय दाढ़ी बना रहे थे।
शीशे में ही उन्होंने जैसे ही उस सांसद को देखा,वे तेजी से पलटे ।
और लगे डांटने उस सांसद को।
बाद में वह सांसद कई महीनों तक प्रधान मंत्री के आमने- सामने  होने से बचता रहा।
  यह कहानी तब के सांसद व बाद के मुख्य मंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह ने मुझे सुनाई थी।
  अब इस पृष्ठभूमि में राहुल गांधी को देखिए।
राहुल ने एक रैली में कहा कि 
‘‘ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद घर से बाहर नहीं निकल पाएगा।
हिन्दुस्तान के युवा इसे डंडा मारेंगे।’’
राहुल  पहले भी चैकीदार चोर है जैसी  भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं।
ऐसी भाषा सुनकर किसी को यह लग सकता है कि  मोदी से राहुल का कोई व्यक्तिगत झगड़ा है।
जमीन या संपत्ति का झगड़ा है।
  किसी ने कहा कि ‘‘झगड़ा है न !
जब किसी की अरबों रुपए की संपत्ति  मुकदमे में फंस जाएगी और डा.स्वामी से कोई राहत भी प्रधान मंत्री उसे न दिलाएंगे तो फिर कैसी बोली निकलेगी ?
जल्द फिर से सत्ता मिलने की उम्मीद भी रहती तो जुबान से ऐसी आग नहीं निकलती जो परलोक में पंडित नेहरू को शर्मिंदा करती होगी !!’’
.............................................
--सुरेंद्र किशोर--7 फरवरी 2020

कोई टिप्पणी नहीं: