बुधवार, 17 जुलाई 2019

     भारत में 16 अरब डालर की बिजली की हर साल चोरी
---------------------------------- 
अपने देश में करीब 16 अरब डालर की बिजली की हर साल चोरी हो जाती है।इतनी चोरी किसी अन्य देश में नहीं होती है।
एक डालर करीब 69 रुपए के बराबर  है।
  यदि आप किसी सुविधा का दुरुपयोग करंेगे तो एक न एक दिन वह सुविधा आपसे छिन जाएगी।
 अभी यह सुविधा है  कि आप पहले बिजली का उपभोग करें और बिल बाद में अदा करेे।
  पर अब वह सुविधा छीन ली जागी।
पहले भुगतान करिएगा और बाद में बिजली का उपभोग करिएगा।
आपका मतलब आप नहीं, बल्कि वे जो बिजली की चोरी करते हैं।
  नई व्यवस्था में बड़ा झटका बिजली महकमे के उन अफसरों -कर्मचारियों को लगेगा जो रिश्वत लेकर बिजली की चोरी करवाते हैं।
पर, देश और आम जनता का अंततः भला होगा।
आप समझिए कि अभी 40 प्रतिशत बिजली चोरी ही में चली जाती है।
  उसकी कीमत बचेगी तो आम उपभोक्ताओं को बिजली थोड़ी सस्ती  मिलेगी और देश की अर्थ -व्यवस्था भी सुधरेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: