बुधवार, 3 जुलाई 2019

सिर्फ बातें ही नहीं, कार्रवाई भी तो हो !


मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के बैट कांड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी ने कहा है कि ‘वह किसी का भी बेटा हो .....घमंड और दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, एक विधायक कम होगा तो क्या हो जाएगा ?’

इससे पहले गत 17 मई को प्रधानमंत्री ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बारे में भी ऐसी ही टिप्पणी की थी। तब साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोड्से को ट्रू पेट्रिएट कहा था। उस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं साध्वी प्रज्ञा को कभी दिल से माफ नहीं कर पाऊंगा।

प्रधानमंत्री जी, आपकी बातें तो अच्छी हैं। पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई कब होगी ?

कोई टिप्पणी नहीं: