मंगलवार, 2 जुलाई 2019

भारत में ‘इस्लामिक स्टेट’ का प्रोविंस


झारखंड में हिंसक भीड़ ने तबरेज को मार डाला। उस घटना की निंदा हुई। निंदा होनी ही चाहिए।

पर, जो लोग तबरेज की हत्या की निंदा करते नहीं थकते, उन्होंने इस बात पर कभी चिंता जाहिर नहीं की कि ‘इस्लामिक स्टेट’ ने भारत में अपना ‘प्रोविंस’ बना लिया है।

प्रोविंस यानी प्रांत बनाने वाली खबर 12 मई 2019 के ‘हिन्दू’ में छपी है। इस बीच भारत में आई.एस. की अन्य हिंसक गतिविधियों की भी खबरें छपती रहती हैं।

पर एक अपराधी की लिंचिंग की चिंता तो उन्हें बहुत है, पर आई.एस. तथा इस तरह के अन्य देशद्रोही संगठनों की गतिविधियों की कोई चिंता नहीं है जो लोग हथियारों के बल पर इस देश को इस्लामिक देश के रूप में बदल देना चाहता है। ऐसा वे घोषित भी करते हैं।

इसका क्या अर्थ लगाया जाए ! ?

कोई टिप्पणी नहीं: