सोमवार, 15 जुलाई 2019

वृद्धाश्रम में मां बाप को छोड़कर वो पलटा ही था 
कि बाप ने आवाज देकर कहा,
बेटा, अपने मन मेें किसी प्रकार का बोझ मत रखना।
तुझे पाने के लिए 
दो बेटियों की हत्या की थी,
सजा तो मिलनी ही थी।
उन्हीं बेटियों ने बहू बन कर बदला लिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: