बुधवार, 28 अगस्त 2019

एकै साधे सब सधै, 
सब साधे सब जाय।
रहिमन मूलहिं सींचिबो,
फूलहि फलहि अघाय।।
यानी, एक ही काम को हाथ में लेकर उसे पूरा कर लो।
सबमें अगर हाथ डाला,तो एक भी काम बनने का नहीं।
पेड़ की जड़ को यदि तुमने सींच लिया, 
तो उसके फूलों और फलों को पूर्णतया प्राप्त कर लोगे।

कोई टिप्पणी नहीं: