चोंग्थू साहब छपरा के आयुक्त या सारण के ?!!
.............................................................................
पटना के एक हिन्दी अखबार में पढ़ा कि राॅबर्ट एल.चांेग्थू
को छपरा का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है।
आज के ही एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार चोंग्थू
को सारण का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है।
ये छपरा क्या है ? !!
ये सारण क्या है ? !!
दोनों एक दूसरे से कितनी दूरी पर है ?
हमलोग तो जानते-सुनते रहे हैं कि छपरा, सारण का जिला मुख्यालय है।
यह भी कि सारण एक जिले का नाम है और उस प्रमंडल का भी जिसमें सारण जिला भी है।
यानी हमारे हिन्दी अखबार ने चैंग्थू साहब को नाहक डिमोट कर दिया।हालांकि छपरा नाम का कोई प्रमंडल है नहीं।
पर, अंग्रेजी अखबार ने उन्हें सही जगह पर रखा।
नब्बे के दशक में दिल्ली के एक अंग्रेजी अखबार के प्रधान संपादक ने मुझसे कहा था कि मैं दिल्ली के अन्य अंग्रेजी पत्रकारों की अपेक्षा इस देश को अधिक जानता हूं।
क्योंकि मैं हिन्दी अखबार भी पढ़ता हूं।
यह और बात है कि उन्होंने गत लोक सभा चुनाव नतीजे के बाद यह लिखा कि मैं मोदी के पक्ष के अंडर करेंट को पहचान नहीं सका।
पर, दस साल पहले हिन्दी प्रदेश के एक मुख्य मंत्री ने मुझसे कहा था कि खबरों के लिए मैं अंग्रेजी अखबार पढ़ता हूं क्योंकि कम समय में ही सटीक जानकारियां मिल जाया करती हैं।
.............................................................................
पटना के एक हिन्दी अखबार में पढ़ा कि राॅबर्ट एल.चांेग्थू
को छपरा का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है।
आज के ही एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार चोंग्थू
को सारण का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है।
ये छपरा क्या है ? !!
ये सारण क्या है ? !!
दोनों एक दूसरे से कितनी दूरी पर है ?
हमलोग तो जानते-सुनते रहे हैं कि छपरा, सारण का जिला मुख्यालय है।
यह भी कि सारण एक जिले का नाम है और उस प्रमंडल का भी जिसमें सारण जिला भी है।
यानी हमारे हिन्दी अखबार ने चैंग्थू साहब को नाहक डिमोट कर दिया।हालांकि छपरा नाम का कोई प्रमंडल है नहीं।
पर, अंग्रेजी अखबार ने उन्हें सही जगह पर रखा।
नब्बे के दशक में दिल्ली के एक अंग्रेजी अखबार के प्रधान संपादक ने मुझसे कहा था कि मैं दिल्ली के अन्य अंग्रेजी पत्रकारों की अपेक्षा इस देश को अधिक जानता हूं।
क्योंकि मैं हिन्दी अखबार भी पढ़ता हूं।
यह और बात है कि उन्होंने गत लोक सभा चुनाव नतीजे के बाद यह लिखा कि मैं मोदी के पक्ष के अंडर करेंट को पहचान नहीं सका।
पर, दस साल पहले हिन्दी प्रदेश के एक मुख्य मंत्री ने मुझसे कहा था कि खबरों के लिए मैं अंग्रेजी अखबार पढ़ता हूं क्योंकि कम समय में ही सटीक जानकारियां मिल जाया करती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें