बुधवार, 25 दिसंबर 2019

    भारत की एक तस्वीर यह भी 
   .........................................................
  दृश्य--एक
 ........................
राजस्थान के उदय पुर जिले के पटेला गांव में गरीबी की मार झेल रही मंगली गुजरात के मेहसाणा में आॅइल मिल में 100 रुपए दिहाड़ी पर काम करने गई थी।
मशीन में पैर फंसा,जिसे अस्पताल में काटना पड़ा।
अपंग होकर वापस घर लौटी।
अब उसे कोई दिहाड़ी पर भी नहीं रखता।
काम करते वक्त पैर कटने पर मालिक द्वारा भारी मुआवजा देने का कानून है,पर शायद गरीब के लिए नहीं।
  --संपादकीय, दैनिक भास्कर, 25 दिसंबर, 2019
.....................................................
   दृश्य-दो
................................
मुकेश अंबानी की संपत्ति एशिया में सबसे तेज बढ़ी
--------------------
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल 1.21 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।
          ----हिन्दुस्तान-25 दिसंबर 2019
-------------------------
  अब जरा अपना संविधान पढ़ लें !
------------------------
भारतीय संविधान के नीति निदेशक तत्व वाले अनुच्छेद में 
लिखा गया है कि 
‘‘राज्य अपनी नीति का इस प्रकार संचालन करेगा कि
सुनिश्चित रूप से आर्थिक व्यवस्था इस प्रकार चले कि
 जिससे धन और उत्पादन -साधनों का 
ऐसा संकेंद्रण न हो
जो सर्व साधारण के लिए अहितकारी हो। 
.................................
अब और क्या लिखूं ?
कम लिखना,अधिक समझना !! 
.....सुरेंद्र किशोर--25 दिसंबर 2019

कोई टिप्पणी नहीं: