शनिवार, 14 दिसंबर 2019

हेडमास्टर ने सिलेबस ही बदल डाला !
..........................
शिव सेना नेता संजय राउत ने भाजपा की ओर इशारा करते हुए हाल में कहा कि तुम जिस स्कूल में पढ़ते हो,उसके हम हेड मास्टर हैं।
संजय जी, 
आप हेडमास्टर जरूर हैं।
पर, आप तो सिलेबस ही बदल रहे हैं।
परिवत्र्तित सिलेबस वाले स्कूल में कौन विद्यार्थी 
पढ़ने जाएगा ?
अपना स्कूल ही बदल लेगा। 
एक नमूना पेश है--
‘उद्धव सरकार ने संघ से जुड़े संस्थान की स्टांप शुल्क छूट रद की।’
---दैनिक जागरण--6 दिसंबर 2019
इतना ही नहीं,
उद्धव ठाकरे सरकार ने भीमा कोरेगांव केस के आरोपियों को बिना ट्रायल रिहाई का वादा कर दिया।
खबर यह भी है कि महाराष्ट्र में अवैध धर्मांतरण गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है।
ऐसे और भी काम शिवसेना सरकार अपने ‘सेक्युलर’ साथियों खासकर कांग्रेस के निदेश पर कर रही है।
अपनी शैली छोड़कर कांग्रेस शैली के काम और भी करने वाली है।
करने पड़ेंगे।
जैसे, नागरिक संशोधन बिल पर शिवसेना की राज्य सभा से अनुपस्थिति।
जबकि, लोक सभा में इस विधेयक के पक्ष में शिव सेना ने मत दिया था।
लगता है कि शिवसेना मुख्य मंत्री की कुर्सी पर बने रहने के लिए आने वाले दिनों में खुद को इतना बदल लेगी कि यह पहचानना मुश्किल हो जाएगा कि बाल ठाकरे वाला दल कहां है ? 
................................................
महाराष्ट्र की राजनीतिक प्रयोगशाला में जो कुछ हो रहा है, कांग्रेस सहित अन्य गैर भाजपा दलों ने यह साफ संकेत दे दिया है कि यदि 2024 में देश की सत्ता मिली तो हम फिर वही सब काम करेंगे जो कुछ मनमोहन राज में हो रहा था।
वैसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि ‘महाराष्ट्र प्रयोगशाला’ को देखते हुए मतदाता 2024 में क्या करेंगे !!  

कोई टिप्पणी नहीं: