शनिवार, 14 दिसंबर 2019

आज ये चार मुख्य समस्याएं हैं 
............................................
1.-भ्रष्टाचार,
2.-जेहादी आतंकवाद,
3.-अवैध घुसपैठ 
और 4.-बिगड़ता पर्यावरण संतुलन।
वैसे, समस्याएं और भी हैं
..........................
चीन इन समस्याओं से कैसे निपट रहा है ?
1.-चीन में भ्रष्टों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान है।
2.- जेहाद की मानसिकता वाले चीन के 30 लाख उइगर मुस्लिम नजरबंद हैं।
उन्हें देशभक्ति का पाठ चीन सरकार सिखा रही है।
3.-चीन सरकार ने अपने सुरक्षाकर्मियों कोे यह सख्त आदेश दे रखा है कि चीन की सीमा में अवैध ढंग से प्रवेश करने की कोशिश करते लोगों को तत्काल गोली मार दी जाए।
उसी तर्ज पर चीनपंथी सी.पी.एम. की पश्चिम बंगाल सरकार की पुलिस व पार्टी काॅडर ने 1979 में बंगला देश से पश्चिम बंगाल की सीमा में आए 1700 हिन्दू शरणार्थियों के काम तमाम कर दिए थे।
4.-चीन ने कोयला पर आधारित बिजली उत्पादन केंद्रों को बंद करने जैसे अनेक कड़े कदम उठाए हैं।
और अन्य कदम भी चीन उठा रहा है।
...........................................
दूसरी ओर, इन अत्यंत गंभीर समस्याओं के समाधान की दिशा में हम क्या कर रहे हैं ?
कितना कर रहे हैं ?
कितने सफल हो रहे हैं ?
जितना कर रहे हैं,उसका कैसे -कैसे लोग विरोध और समर्थन कर रहे हैं ?
उनके विरोध के पीछे मंशा क्या है ?
क्या किसी दिन यह मान लिया जाएगा कि ढीली -ढाली कानून -व्यवस्था वाले हमारे लचर लोकतंत्र में ऐसी जानलेवा  समस्याओं का समाधान संभव ही नहीं है ?

कोई टिप्पणी नहीं: