दोहरा चरित्र
........................................................
नागरिक संशोधन विधेयक, 2019 का विरोध करने वालों में इस देश के वैसे लोग भी शामिल हैं जो रोहिंग्या घुसपैठियों को इस देश में स्थायी तौर पर बसाने के पक्ष में रहे हैं।
अभी 40 हजार रोहिंग्या घुसपैठिए इस देश में जमे हुए हैं।
बोध गया में बौद्ध तीर्थ यात्रियों को मारने के लिए जो बम रखे गए थे,उसे रखने का काम रोहिंग्या ने ही किया था।
वे बर्मा का बदला लेना चाहते हैं।
दूसरी ओर पाकिस्तान से प्रताडि़त होकर भारत में आकर बसे हिन्दुओं ने अब तक किसी पर हमला नहीं किया है।
याद रहे कि म्यांमार यानी बर्मा में रोहिग्ंया मुस्लिम बौद्ध लोगों की ओर से हो रही हिंसा के श्किार होते हैं।
हालांकि मामला वहां दोतरफा है।जबकि खबर है कि पाक में मामला एकतरफा है।
8 दिसंबर 2019
........................................................
नागरिक संशोधन विधेयक, 2019 का विरोध करने वालों में इस देश के वैसे लोग भी शामिल हैं जो रोहिंग्या घुसपैठियों को इस देश में स्थायी तौर पर बसाने के पक्ष में रहे हैं।
अभी 40 हजार रोहिंग्या घुसपैठिए इस देश में जमे हुए हैं।
बोध गया में बौद्ध तीर्थ यात्रियों को मारने के लिए जो बम रखे गए थे,उसे रखने का काम रोहिंग्या ने ही किया था।
वे बर्मा का बदला लेना चाहते हैं।
दूसरी ओर पाकिस्तान से प्रताडि़त होकर भारत में आकर बसे हिन्दुओं ने अब तक किसी पर हमला नहीं किया है।
याद रहे कि म्यांमार यानी बर्मा में रोहिग्ंया मुस्लिम बौद्ध लोगों की ओर से हो रही हिंसा के श्किार होते हैं।
हालांकि मामला वहां दोतरफा है।जबकि खबर है कि पाक में मामला एकतरफा है।
8 दिसंबर 2019
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें