शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

सन 2002 में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि 
‘‘......मैं जानता हूं कि अगर कोई मुख्य मंत्री चाहे तो दंगा   होता है और न चाहे तो दंगा नहीं हो सकता।
जब मैं यह बात कहता हूं तो पूरी जिम्मेदारी से कहता हंू।
 नौ साल से मुख्य मंत्री हूं और अच्छी तरह जानता हूं कि शासन और प्रशासन कैसे चलता है।’’
   ---मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह    
      आउटलुक साप्ताहिक --23 दिसंबर 2002
जिन राज्यों के मुख्य मंत्री अपने राज्य में ताजा दंगाई हिंसा को रोकना चाहते हैं,वे दिग्गी राजा से गुरू मंत्र ले सकते हैं।
....................................................
वैसे दिग्विजय सिंह की इस टिप्पणी पर उन कांग्रेसी मुख्य मंत्रियों की पता नहीं क्या प्रतिक्रिया थी जिनके राज्य में बड़े -बड़े दंगे हुए थे ?

कोई टिप्पणी नहीं: