सोमवार, 16 दिसंबर 2019

  दिल्ली की हिंसक घटना--तथ्य बनाम बयान
................................................
 कल दिल्ली के जामिया मिलिया के आसपास क्या -क्या हो
रहा था ?
वहां कौन-कौन  क्या-क्या  कर रहा था ?
कौन शांत था ?
कौन उत्तेजना फैला रहा था ?
कौन शांति की अपील कर रहा था ?
कौन हिंसा कर रहा था ?
पुलिस क्या कर रही थी ?
क्या पुलिस बर्बरता कर रही थी ?
क्या भीड़ हिंसक  थी ?
वह सब कुछ लोगबाग घर बैठे अपने टी.वी.चैनलों 
पर सांस रोके देख रहे थे।
इसके अलावा और भी नंगी सच्चाई घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की आंखों ने देखी।
फिर भी उस घटना पर हमारे देश के विभिन्न 
दलों के बडे़ -बड़े नेताओं ने क्या -क्या बयान दिए ?
मुझे लगा कि अधिकतर नेताओं के बयान तथ्य से अलग और राजनीति प्रेरित थे।मैं सिर्फ एक पक्ष के नेताओं की बात नहीं कर रहा हूं।
यानी, चैनलों ने उन नेताओं के सफेद झूठ का एक बार फिर भंडाफोड़ कर दिया। 
16 दिसंबर 2019

कोई टिप्पणी नहीं: