बुधवार, 4 दिसंबर 2019

इंडोनेशिया के रोबोट को फेल 
कर सकते हैं भारतीय नटवरलाल 
.................................................
कल दैनिक भास्कर ने खबर दी कि इंडोनेशिया में सरकारी अफसरों की जगह रोबोट काम करेंगे।
इससे नौकरशाही चुस्त होगी और विदेशी निवेश बढ़ेगा।
रोबोट कामकाज के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
आर्थिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इंडोनेशिया सरकार ने चार में से दो श्रेणियों के सरकारी पद हटाए।
..............................................................
इधर भारत में केंद्र सरकार ने संयुक्त सचिव स्तर के पदों पर 
बाहर से लाकर कई सौ अफसरों को हाल में बहाल किया है।
वे पहले निजी क्षेत्र में महत्वपूर्ण  पदों काम कर रहे थे।
कुछ समय पहले एक्सप्रेस ने खबर दी थी कि ऐसी ‘लेटरल बहाली’ वाले  अफसर समय पर आफिस आते हैं।मनोयोग पूर्वक काम भी करते हैं।
पर पहले से तैनात अधिकतर आई.ए.एस.अफसरों के आॅफिस आने जाने का अब भी समय तय नहीं है।
काम तो राम भरोसे।
इसका खामियाजा देश भुगत ही रहा है।
2014 में लाल किले से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अधिकतर अफसर पूछते हैं कि इस काम में मुझे कितना मिलेगा ?
यदि उन्हें पता चलता है कि उन्हें कुछ नहीं मिलेगा तो कह देते हैं कि तो फिर मेरा क्या ? यानी काम नहीं होगा।
 ..............................................
यदि इंडोनेेशिया की तरह भारत में भी किसी दिन  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से युक्त रोबोट सरकारी दफ्तरों  में काम करने लगेंगे तो घूसखोर,घोटालेबाज और कामचोर अफसरों-कर्मचारियों का क्या होगा ?
......................................
सरकार के 100 पैसों में से फिर  कितना लूट पाएंगे ?
पहले तो 85 पैसे लूट लेते थे।
अब लूट थोड़ी कम हुई है।
पर, थोड़ी ही।
.................................
हमारे देश के सुपर इंटेलिजेंस वाले घूसखोर लोग पहले तो कोशिश करेंगे कि रोबोट को ही फेल करा दिया जाए।
उसके लिए तरह -तरह के उपाय ढूंढ़ेंगेे।
पहला तरीका होगा कि उस मशीन का कोई पार्ट ही खराब कर दिया जाए।
जिस तरह सरकारी अस्पतालों की बड़ी -बड़ी कीमती मशीनों के साथ किया जाता है ताकि मरीजों को प्रायवेट जांच घरों की चांदी रहे।
.........................
हां, इंडोनेशिया के नटवरलाल ,भारत के सुपर नटवरलालों से मदद ले सकते हैं जब अगले साल से वहां रोबोट काम करना शुरू करेंगे !!!!!!!!
4 दिसंबर 2019

कोई टिप्पणी नहीं: