जो जहर पीएगा,वह जहर ही तो उगलेगा !!
.....................................................
पहले आपने उनसे सत्ता छीनी !
उसके बाद उनकी अपार संपत्ति के पीछे जांच
एजेंसियों को लगा दिया।
अब आप चाहते हैं कि उनकी लोक सभा की सदस्यता भी चली जाए ! ?
ऐसे में उनकी जुबान से जहर टपकेगा या शहद की
वर्षा होगी ?
वैसे भी उनकी मां ने करीब 7 साल पहले ही उनसे यह कह दिया था कि ‘‘सत्ता जहर है।’’
गाना तो फिल्मी है,पर राजनीति के बहुत सारे नेतागण मन ही मन गुनगुनाते रहते हैं,उस पर अमल भी करते हैं भले उसका नतीजा जो हो !
‘‘दुनिया में हम आए हैं तो जीना ही पड़ेगा,
जीवन है अगर जहर तो पीना ही पड़ेगा।’’
फिर क्या पूछना ?
जो जहर पीएगा,वह जहर ही तो उगलेगा !!!
.....................................................
पहले आपने उनसे सत्ता छीनी !
उसके बाद उनकी अपार संपत्ति के पीछे जांच
एजेंसियों को लगा दिया।
अब आप चाहते हैं कि उनकी लोक सभा की सदस्यता भी चली जाए ! ?
ऐसे में उनकी जुबान से जहर टपकेगा या शहद की
वर्षा होगी ?
वैसे भी उनकी मां ने करीब 7 साल पहले ही उनसे यह कह दिया था कि ‘‘सत्ता जहर है।’’
गाना तो फिल्मी है,पर राजनीति के बहुत सारे नेतागण मन ही मन गुनगुनाते रहते हैं,उस पर अमल भी करते हैं भले उसका नतीजा जो हो !
‘‘दुनिया में हम आए हैं तो जीना ही पड़ेगा,
जीवन है अगर जहर तो पीना ही पड़ेगा।’’
फिर क्या पूछना ?
जो जहर पीएगा,वह जहर ही तो उगलेगा !!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें